राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । आजकल नई जनरेशन में मोबाइल का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है ऐसे में हादसे भी हो रहे है। शिवपुरी के नरवर में मोबाइल चलाते-चलाते एक युवक छत से गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नरवर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है यहां 18 साल का गुलाब अपने घर की छत पर मोबाइल चलाते-चलाते टहल रहा था। वह मोबाइल में इतना मगन हो गया कि ये भी नहीं देख पाया कि आगे छत खत्म हो रही है और सीधे नीचे आ गिरा। गिरते ही सिर से खून बहने लगा, हालांकि गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं आई है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।