भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | कोरोना काल में स्कूल बंद होने के चलते छात्रों को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार नित नए फैसले ले रही है।अब सरकारी स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत MP के स्कूलों में पोषण वाटिकाओं का नाम अब किचन गार्डन नहीं बल्कि ‘मां की बगिया’ होगा।इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सीएम हाऊस के किचन गार्डन का नाम भी ‘माँ की बगिया’ रखूंगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल से प्रदेश में निर्मित 2500 किचन शेड और 7100 पोषण वाटिकाओं के लोकार्पण के दौरान कही। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि मनरेगा के कन्वर्जेंन्स से हर शासकीय स्कूल में पोषण वाटिका (किचन गार्डन) बनवाए जाएंगे। स्कूलों में जगह न होने पर गांव में अन्य स्थान पर भी पोषण वाटिका बनाई जा सकती है। अब पोषण वाटिका का नाम ‘माँ की बगिया’ होगा। स्कूल की स्वच्छता एवं माँ की बगिया के विकास एवं संरक्षण में विद्यार्थियों का पूरा योगदान लिया जाए।