भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | 22 फरवरी से मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 2021 शुरु होने जा रहा है। खबर है कि इस बजट में शिवराज सरकार किसान आंदोलन, नगरीय निकाय चुनावों और पंचायत चुनाव को देखते हुए और किसानों और कृषि को लेकर कई बड़ी सौगातें देने की तैयारी में है। उम्मीद है कि इस बार 32 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कृषि बजट हो सकता है।इस बजट में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट हो सकता है। इसके तहत 4 हजार रुपये सालाना किसान सम्मान निधि देने के प्रावधान के साथ शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि ऋण पर 800 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा सकता है।वही एक हजार कस्टम हायरिंग सेंटर और पांच से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर भी खोलने की तैयारी है।इसके अलावा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी कई बड़े ऐलान किए जा सकते है। कस्टम हायरिंग सेंटर का विस्तार, कृषि उपज मंडियों की आय बढ़ाने के कदम, किसानों की आय बढ़ाने के लिए ई-मंडियां, भंडारण क्षमता में वृद्धि, सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप और सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए नई परियोजनाओं को मंजूरी देने के प्रस्ताव भी बजट में शामिल किए जा सकते है। इस बार नई योजनाओं की घोषणा से ज्यादा जोर मौजूदा योजनाओं का दायरा बढ़ाने पर रहेगा।