भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | बुधवार को मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए अमानक और नकली दवाइयों की मिल रही शिकायत को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर जो अमानक और नकली दवाओं की शिकायत आ रही है, मैं आमजन से भी अपील करूंगा कि उनके पास कोई नकली अमानक की शिकायत आए तो वह संबंधित थाने को इस बारे में अवगत कराएं। लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार नहीं होने देगी। यह हमारी सरकार का संकल्प है। इस तरह की कोई भी शिकायत अगर आती है तो तत्काल खबर दें।वहीं हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना द्वारा किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते हैं कि यह सब वही टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले हैं और उन्हीं का प्रयोजन है। किसान आंदोलन आंदोलन नहीं एक प्रयोग है। यह वह प्रयोग है कि एक जगह अगर सफल हो जाए, बिल अगर वापस हो जाए, तो हम सीएए पर आ जाए। 370 पर आ जाए और फिर राम मंदिर पर आ जाए। अभी तक एक भी व्यक्ति यह नहीं बता पाया कि इस काले कानून में काला क्या है। इस देश में संभावनाओं पर आंदोलन होने लगे हैं। सीएए का आंदोलन भी यही था और किसान आंदोलन भी संभावनाओं पर चल रहा है।