भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | आय से अधिक संपत्ति मामले में आबकारी अधिकारी पराक्रम सिंह चंद्रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। MP की शिवराज सरकार ने आबकारी अधिकारी पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। राज्य शासन ने चंद्रावत के खिलाफ चालान पेश करने की अनुमति जारी की।इसके बाद शासन द्वारा स्थाई रुप से चंद्रावत को निलंबित कर दिया जाएगा।चंद्रावत के कई राजनेताओं और बड़े अफसरों से संबंध है, जिसके चलते वे अबतक बचते आ रहे थे, लेकिन सत्ता में शिवराज सरकार के दोबारा आते ही एक्शन लिया गया है। पिछले कार्यकाल में भी सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई थी।अब राज्य शासन की तरफ से पीएस वाणिज्यिक कर दीपाली रस्तोगी ने पराक्रम सिंह चंद्रावत और उनकी पत्नी विभावरी चंद्रावत के विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस को कोर्ट में चालान पेश करने की अनुमति दे दी।रस्तोगी ने इस आदेश की प्रति पुलिस महानिरीक्षक लोकायुक्त भोपाल पीएस विधि सहित चार अफसरों को भेजी है। पीएस दीपाली रस्तोगी के हस्ताक्षर से जारी अनुमति के बाद जैसे ही लोकायुक्त पुलिस चन्द्रावत के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के विशेष जज की कोर्ट में चालान पेश करेगी, वैसे ही शासन चन्द्रावत को स्थाई रूप से निलंबित कर देगा ।