राष्ट्र आजकल /न्यूज़ डेस्क
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान समय पर कराएंगे पंचायत चुनाव
चुनाव पर पंचायत खत्म
नगरीय निकाय, पंचायत चुनावों की अधिसूचना 24 मई तक, 30 जून से पहले वोटिंग और रिजल्ट
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने मंगलवार को नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर मैराथन बैठकें ली। सुबह आयोग के अफसरों की इंटनरल मीटिंग हुई और उसके बाद दोपहर में पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव और आयुक्त आलोक सिंह के साथ बैठक कर पंचायत चुनावों के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर तत्काल आरक्षण कराए जाने को कहा है। शाम को नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह को नगरीय निकाय चुनाव कराए जाने को लेकर चर्चा की।
राज्य निर्वाचन आयोग 24 मई तक नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी करेगा और दोनों चुनावों की वोटिंग और रिजल्ट 30 तक घोषित कर दिए जाएंगे। इसमें पहले नगरीय निकाय चुनाव पहले और बाद में पंचायत चुनाव कराए जाने की तैयारी है। इसकी वजह निकाय चुनावों का परिसीमन और आरक्षण दोनों कराए जा चुके हैं। इसलिए सिर्फ चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाना है, जबकि पंचायतों का अभी आरक्षण कराया जाना बाकी है।
ओबीसी को 27% से ज्यादा टिकट देंगे। अगर योग्य उम्मीदवार हुए तो उससे ज्यादा टिकट देंगे। ओबीसी चुनाव आरक्षण के बिना नहीं कराए जाने का संकल्प लिया था। कांग्रेस की वजह से सुप्रीम कोर्ट में मामला उलझ गया।
– वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
हम निकाय चुनाव में 27% टिकट ओबीसी को देंगे। भाजपा सरकार ने ओबीसी आरक्षण के लिए 2 साल में कोई प्रयास नहीं किया, कोई कानून नहीं लाए। संविधान में संशोधन हो सकता था कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले।
-कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस