ग्वालियर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | कोरोना संक्रमण के कारण अपने निर्धारित समय (दिसंबर) में शुरू नहीं हो सका ग्वालियर व्यापार मेला अब 15 फरवरी से शुरू होगा। शासन ने फैसला लिया है कि इस बार ये मेला 15 फरवरी से 15 अप्रैल तक दो महीने तक आयोजित किया जायेगा। मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में MSME मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा की मौजूदगी मे ये फैसला लिया गया।ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सभाकक्ष में मंगलवार की रात आयोजित संचालक मण्डल की बैठक में मेले के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि ग्वालियर का व्यापार मेला बहुत ही ऐतिहासिक मेला है। इस मेले को इस वर्ष भी पूर्ण भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित किया जाए।मेले में आने वाले व्यापारियों को हर प्रकार की सुविधायें उपलब्ध कराई जाएं। इसके साथ ही प्रदेशभर से आने वाले सैलानियों के लिये भी मेले में हर प्रकार की सुविधायें हों, यह सुनिश्चित किया जाए। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों के पंजीयन शुल्क में छूट देने की घोषणा की है। मेला प्रांगण में ही आरटीओ ऑफिस स्थापित कर मेले में क्रय किए जाने वाले सभी वाहनों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए।