राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। एकता कपूर और कंगना रणौत का चर्चित शो ‘लॉकअप’ इस समय ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो में प्रतिभाग करने के लिए एक के बाद एक हस्तियों के चेहरे सामने आ रहे हैं और हर रोज नए खुलासे भी किए जा रहे हैं। अब इस शो में चर्चित हस्तियों के बाद एक और नए चेहरे ने एंट्री ली है। हालांकि ये नया चेहरा कोई टीवी कलाकार नहीं है। ‘लॉकअप’ में अंजलि अरोड़ा नाम की लड़की नई कंटेस्टेंट बनकर आई है। तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं अंजलि अरोड़ा। लॉकअप शो में एंट्री लेने वाली अंजलि अरोड़ा भले ही कोई टीवी स्टार न हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। अंजलि अरोड़ा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो फिल्मी गानों और डायलॉग पर अपनी वीडियो बनाकर शेयर करती हैं। उनकी हर एक पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती है। इंस्टाग्राम पर अंजलि को तकरीबन 11 मिलियन लोग फॉलो करते हैं जबकि कंगना को सोशल मीडिया पर 8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। अंजलि सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। शो में परिचय कराने के दौरान कंगना भी कहती हैं कि मुझसे ज्यादा लोग इनको फॉलो करते हैं।