राष्ट्र आजकल/इसराइल खान/कुरवाई विदिशा/श्रमजीवी पत्रकार संघ की कुरवाई इकाई की बैठक यहां भौंरासा विश्रामगृह में जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भदौरिया के मुख्यआतिथ्य में हुई, जिसमें संघ की कुरवाई इकाई के गठन हेतु निर्वाचन अधिकारी डा.शैलेन्द्र कटारिया ने निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न की, कुरवाई इकाई के अध्यक्ष पद पर बरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश आर्य को सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया, बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब कुरवाई के अध्यक्ष एम.जैड.खान के द्वारा की गई। उपस्थित सदस्यों ने इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं अतिथियों का शाॅल एवं श्रीफल से सम्मान किया। बैठक में पत्रकारिता के मापदण्डों पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए डा.शैलेन्द्र कटारिया ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, चापलूसी के दौर में पत्रकारिता खो रही है, देश की आजादी के संघर्ष में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान है, पत्रकार समाज का निर्भीक और सम्मानीय व्यक्ति होता है, निष्पक्ष पत्रकारिता हमारा कर्तव्य होना चाहिए। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भदौरिया ने इस मौके पर बताया कि प्रदेश का एक मात्र सबसे बडा तथा पंजीकृत पत्रकारों का संगठन है, सदस्यों को विधिवत संघ के परिचय पत्र भी प्रदान किए जायेंगें, बैठक में प्रमुख रूप से गंजबासौदा से भूपेन्द्र नरवरिया, नीलेश नामदेव, तथा क्षेत्र की इलेक्ट््रानिक एवं प्रिंट मीडिया से जुडे कासिफखान, मजाज मौहम्मद, रामनारायण साहू, जफरशेख, अमित जैन, मौनूसिंह राजपूत, इसराईलखान, राजकुमार चौबे, मुस्लिमखान, बिलाल मौहम्मद, सैफउल्लाखान, असरफखान, शाहरूखखान मंसूरी, पत्रकार बन्धु मौजूद थे।