राष्ट्र आजकल/राजेश साहू/सागर
सागर /-ग्राम मे इमली वालें श्री हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किये जा रहे श्री शिवमहापुराण में कथा आर्चाय पंडित श्री नवीन बिहारी जी महाराज ने देवो के देव महादेव और माता पार्वती के विवाह का सुन्दर और संजीव चित्रण करते हुये हिमालय राज दक्ष और माता मैना की पुत्री माता पार्वती जी का विवाह राजा दक्ष के विरोध वावजूद भूत भावन भगवान शिव जी के साथ हुआ शिव जी जब बारात लेकर पहुंचे तो माता मैना देवी शिव जी को देखकर दंग रह गई लेकिन पार्वती जी ने विधी का विधान बताया और विवाह सम्पन्न हुआ पंडित नवीन बिहारी जी ने देवताओं भूत प्रेत और चुड़लो से मुक्त बारात का भी मनमोहक चित्रण किया जिसका समस्त श्रोताओं ने भर पूर आनंद लिया कथा आर्चाय ने समस्त श्रोताओं से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेशिंग बनाये रखने की अपील की है