राष्ट्र आजकल। सिद्धू देश के लिए खतरा, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा अनुभवहीन: कैप्टन अमरिंदर सिंह
चंडीगढ़, मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहली बार कांग्रेस नेतृत्व को बगावती तेवर दिखाए हैं। पार्टी कोशिश करती रही कि सिद्धू और कैप्टन के बीच विवाद सुलझ जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि अब कैप्टन ने ही अपना रुख बदल लिया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को अनुभवहीन कहा है। इसके साथ ही अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस सिद्धू को आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाती है तो वो सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी देंगे। सीएम ने सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने की चेतावनी दी। सिद्धू और कैप्टन के बीच विवाद का सीधा असर पंजाब में कांग्रेस की सत्ता पर पड़ेगा। दोनों की कलह से कहीं कांग्रेस पंजाब में सत्ता से बाहर न हो जाए।