राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जिसके लिए उनका हर दिन बेहद खास लुक देखने को मिल रहा है। प्रियंका चोपड़ा हर बार किसी ना किसी आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिखाई देती हैं। जिसे हर कोई देखता ही रह जाता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला। जब वो सिल्वर कलर की ड्रेस में प्रमोशन के लिए निकलीं।
प्रियंका ने इस बार चमकती सिल्वर कलर की सितारों वाली ड्रेस पहनी। रेड कार्पेट पर हो रहे प्रीमियर के लिए प्रियंका की ये ड्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। जिस पर लाल रंग की शिमरी केप आगे जोड़ी गई थी। ऑफ शोल्डर इस गाउन में प्रियंका हमेशा की तरह ही ग्लैमरस नजर आ रही थीं। बता दें कि प्रियंका हर दिन अपने खास लुक की वजह से सुर्ख़ियों में रही हैं।