कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पूर्व पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस को यह पता ही नहीं है कि उनके नेताओं ने क्या किया है और क्या नहीं किया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ, वह (मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ) कह रहे हैं, उन्होंने (पूर्व पीएम राजीव गांधी) बाबरी मस्जिद का ताला खोला जबकि दूसरी तरफ शशि थरूर कहते हैं कि उन्होंने ताला नहीं खोला.
कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पूर्व पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस को यह पता ही नहीं है कि उनके नेताओं ने क्या किया है और क्या नहीं किया है.
आज अगर राजीव गांधी होते खुश होते. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि राजीव गांधी ने जब राम मंदिर का ताला खुलवाया था तभी इसका रास्ता साफ हुआ. हम राम मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश की जनता की ओर से 11 चांदी की शिलाएं भेज रहे हैं.’ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंदे से पैसा इकट्ठा कर चांदी की इन ईंटों को अयोध्या भेजा है.
कमलनाथ ने अयोध्या में भूमि पूजन से पहले अपने यहां हनुमाना चालिसा कराया था जिसके बाद उन्होंने दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कारण ही राम मंदिर का सपना आज साकार हो रहा है.