राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | चेहरे पर बर्फ का अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इससे त्वचा को नई जान मिल जाती है। चाचा पर निखार आता है मेकअप प्राइमर से लेकर चिकबोंस को आकार देने के लिए बर्फ का इस्तेमाल मेकअप आर्टिस्ट करते हैं। जिसे सेलिब्रेटीज अपने चेहरे पर करना पसंद करते हैं। अगर आप भी चेहरे की डलनेस और त्वचा के थकान को दूर करना चाहते हैं। बर्फ का इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। त्वचा को यंग एंड रेडिएंट दिखाने के लिए सीरम लगाने के बाद बर्फ के टुकड़े से मसाज करने से त्वचा में सीरम अंदरूनी सतह तक पहुंचता है। जिससे उसका फायदा और भी ज्यादा नजर आता है। किसी पतले कपड़े में बर्फ को लपेट कर चेहरे पर मसाज करनी चाहिए | वहीं आइस क्यूब को चिक बोंस पर मसाज करने से ये कॉन्टूयूरिंग का काम करता है। वहीं किसी बाउल में बर्फ और ठंडे पानी को भरकर उसमे 15 सेकंड तक चेहरे को डुबोएं। फिर इसी प्रक्रिया को तीन से चार बार रीपिट करें। इससे चेहरे की सूजन और पफीनेस दूर होती है।