राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I इजराइल-हमास जंग के बीच नॉर्थ कोरिया हमास को हथियार बेच सकता है। साउथ कोरिया की खुफिया एजेंसी ने इस बात का दावा किया है। अमेरिका मीडिया द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में साउथ कोरियाई स्पाई एजेंसी के हवाले से कहा गया कि नॉर्थ कोरिया पहले भी हमास को रॉकेट और अन्य हथियार दे चुका है।
वहीं, नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति और तानाशाह किम जोंग उन ने अधिकारियों को फिलिस्तीनियों को सपोर्ट करने का ऑर्डर दिया है। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के डायरेक्टर किम क्यू-ह्यून ने कहा- जंग का फायदा उठाने के लिए किम जोंग उन मिडिल-ईस्ट में हथियार बेच सकते हैं। उन्होंने फिलिस्तीनियों का सपोर्ट करने के लिए भी कहा है।
हमास लड़ाके के पास नॉर्थ कोरियाई हथियार दिखा
7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया था। 2500 से ज्यादा लड़ाके सीमा पार करके इजराइली शहरों में घुस गए थे। इस दौरान दावा किया गया कि लड़ाकों के पास नॉर्थ कोरियाई हथियार हैं। नॉर्थ कोरिया में बने रॉकेट की तरह दिखने वाले हथियार लिए हमास लड़ाकों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसके बाद साउथ कोरिया ने ये दावा किया है।
साउथ कोरियाई एकस्पर्ट्स का कहना है कि हमास ने जंग में नॉर्थ कोरिया के F-7 रॉकेट का इस्तेमाल किया है। इस हथियार को कंधे पर रखकर चलाते हैं। एक वीडियो में लड़ाकों के पास नॉर्थ कोरिया में बनी बुल्सए एंटी-टैंक मिसाइलें दिखीं। हालांकि, नॉर्थ कोरिया जंग में अपने हथियारों के इस्तेमाल होने वाली बात को गलत बता चुका है।