राष्ट्र आजकल / नोशीन ख़ान / त्योहारों का सीजन में एथनिक परिधान सबसे अधिक आकर्षक लुक और मौके के अनुरूप होते हैं। नवरात्रि से लेकर करवा चौथ तक और पांच दिन के दिवाली पर्व से लेकर छठ पूजा तक हर मौके पर भारतीय पारंपरिक परिधान त्योहार में आपकी खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। जब एथनिक फैशन की बात आती है, तो अदिति राव हैदरी का जिक्र किया जाना जरूरी है। एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी हर बार अपने ग्रेसफुल लुक के कारण चर्चा में आती हैं। उनका पारंपरिक व एथनिक वियर कलेक्शन शानदार है। अब दिवाली आने वाली है, ऐसे में अगर आप अपने लुक को ग्रेसफुल फेस्टिवल के मुताबिक स्टाइल करना चाहती हैं तो अदिति राव हैदरी के लेटेस्ट ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। हाल ही में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनका लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
अदिति राव हैदरी ने ऑरेंज कलर की ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उनके ऑरेंज कुर्ते में गोल्डन पीकॉक बुटा प्रिंट दिया हुआ है। इस फुल स्लीव कुर्ते में मैंडरिन कॉलर को जोड़ा गया है। अपने कुर्ते के साथ अदिति ने मैचिंग स्कर्ट और क्लासिक गोल्ड झुमके को पेयर किया है। वहीं अदिति ने बालों को कर्ल करके अपने लुक को अट्रेक्टिव बनाया है। अदिति राव हैदरी की ऑरेंज कुर्ता सेट की कीमत 52, 600 रुपये है।
अदिति राव हैदरी अक्सर ही एथनिक परिधानों में नजर आती हैं। उनके पास साड़ी से लेकर सूट और शरारा से लेकर लहंगे तक का अच्छा कलेक्शन हैं। अगर पारंपरिक परिधानों में ग्लैमरस और ग्रेसफुल लुक की बात करें तो अदिति का लुक सबसे उपयुक्त है।