राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। अपने स्टाइलिंग और ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली मलाइका भले ही फिल्म इंडस्ट्री की लाइमलाइट से दूर रह रही हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं। फिल्मी दुनिया से दूर रहते हुए भी अभिनेत्री की फैन फॉलोइंग किसी बड़े कलाकार से कम नहीं हैं। 43 साल की उम्र में भी अभिनेत्री अपनी उम्र से कम उम्र की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी उन्हें देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना लगभग नामुमकिन है। आज भी लोग अभिनेत्री की खूबसूरती और फिटनेस के दीवाने हैं। यही वजह है कि उनके फैंस लगातार अभिनेत्री की नई तस्वीरों और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। इसी क्रम में मलाइका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। खास बात यह है कि एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को बिना किसी फिल्टर के क्लिक किया है। बिना मेकअप और फिल्टर की इन तस्वीरों में भी मलाइका गजब की खूबसूरत नजर आ रही हैं। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मलाइका अरोड़ा ने अपनी बिना मेकअप के कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अक्सर मेकअप के साथ अप टू डेट रहने वालीं मलाइका की इस सादगी भरी फोटोज को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने यह फोटोज बिना फिल्टर के क्लिक की हैं।