राष्ट्र आजकल / प्रदीप बच्चन / बलिया यूपी
बलिया(यूपी) के शिक्षा क्षेत्र-बेलहरी अंतर्गत ग्राम-मझौंवा स्थित प्राथमिक विद्यालय-धर्मपुरा में ग्राम प्रधान-श्रीमती शशि प्रभा सिंह एवं प्रधानाचार्य शिव प्रकाश नारायण सिंह के द्वारा झंडोतोलन कर 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।वहीं विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।जिसमेनेहा, आराध्या,अनन्या, नंदनी,रितिका,जानकी, परी,खुशी,शिवम,बिट्टू,जितेंद्र, अनिष्का,आकाश और सुमिता ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य-शिव प्रकाश नारायण सिंह ने बच्चों को 15 अगस्त 1947 के साहिदों को याद करते हुए,हिंदुस्तान की आज़ादी की संक्षिप्त गाथा सुनाई।अंत में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।और मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई गई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान-श्रीमती शशि प्रभा सिंह,विद्यालय प्रधानाचार्य-शिव प्रकाश नारायण सिंह और आंगनबाड़ी स्कूल की सहायक शिक्षिका-मीना देवी के साथ ही रसोईया शर्मिला,ममता,जानकी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक-प्रवीण यादव व प्रकाश तिवारी द्वारा किया गया।