राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । इंडोनेशिया में रात 3.20 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र धरती से 75.9 किमी नीचे मापा गया। इसके साथ ही इंडोनेशिया ने फ्लोरेस समुद्र के पास तटों पर सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ऑफ द नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, भूकंप के केंद्र से 1000 किमी तक तटों पर सुनामी की लहरें पहुंचने की आशंका है। इससे पहले शनिवार रात को इंडोनेशिया के मालुकू प्रांत में 5.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।





