राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । रविवार की सुबह हादसों से भरी रही। मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरू से अलग अलग हादसों की खबर मिली। मुंबई में सिलेंडर ब्लास्ट में सोलह लोग गम्भीर । वहीं गुजरात और अहमदाबाद में 20 दुकानों जलकर राख । वहीं बेंगलुरू में एक सिनेमा हॉल के गार्ड की उस ही बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई। कहा जा रहा है कि गार्ड सिनेमा हॉल का पोस्टर बदल रहा था। हालांकि मालिक ने बयान दिया कि पोस्टर बदलना उसका काम नहीं था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। मुंंबई और अहमदाबाद के हादसों के बारे मे बताया गया है
मुंबई में फटा सिलेंडर
रविवार सुबह मुंबई के लालबाग इलाके की एक इमारत में सिलेंडर ब्लास्ट होने से कम से कम 16 लोग घायल हो गए। यह घटना गणेश गली में साराभाई बिल्डिंग (G + 4) की दूसरी मंजिल पर सुबह 7.23 बजे हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि दो फायर टेंडर और दो टैंकर मौके पर मौजूद हैं। 12 लोगों को किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार को ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया है। अब स्थिति काबू में है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा।





