राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । सुप्रीम कोर्ट में आज नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली 200 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस यू. यू. ललित की अध्यक्षता वाली पीठ सीएए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के मुताबिक, जस्टिस एस. रवींद्र भट की बेंच के सामने सुनवाई के लिए 220 याचिकाएं लिस्टेट हैं। इनमे सीएए के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की प्रमुख याचिका भी शामिल है।