राष्ट्र आजकल /मनोज जोगदिया /खाचरौद
खाचरौद- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत सरकार आयुष मंत्रालय के साथ मिलकर पतंजलि योग समिति, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, हार्टफूलनस, क्रीड़ा भारती सहित देश के सभी योग एवं सामाजिक संगठन इस बार 75 करोड सूर्यनमस्कार का गिनीज बुक का रिकॉर्ड बनाने जा रही है। उसी आयोजन संबंध में आज नगर में सभी संगठनों की एक बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शारीरिक विभाग द्वारा स्थानीय श्री सरस्वती शिशु विद्या मंदिर खाचरोद में सम्पन्न हुई। जिसमे आगामी 16 से 23 जनवरी तक कोरोना के नियमो को ध्यान में रखते हुए सभी संथाओं को अपने अपने स्तर पर सूर्यनमस्कार का 7 दिनों तक आयोजन करवाने की चर्चा कर सहमति की गई। बैठक में अथिति के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागदा जिला के सह कार्यवाह श्री पन्नालाल जी बंबोरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे, उन्होंने अपने उद्बोधन में सूर्य नमस्कार का महत्व बताया एवं सूर्य को स्वास्थ्य के लिए अमृत के रूप से परिभाषित किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ अजय वक्तारिया ने बताया कि आजादी की 75वी वर्षगांठ को भारत के प्रधानमंत्री जी द्वारा अमृत महोत्सव के रूप में घोषित किया गया, उसी अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश की सभी संस्थाएं कई बडे आयोजन कर रही है। उसी मुहिम के अंतर्गत नगर की भी सभी संस्थाएं इसका हिस्सा बनकर इस बड़े यज्ञ को सफल बनायें, वही कार्यक्रम के सह संयोजक श्री रायसिंह चौधरी ने आयोजन को किस प्रकार से करना है, क्या नियमावली होगी एवं सभी संस्थाओ को प्रशिक्षण संबंधित विषय पर प्रकाश डाला।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खण्ड एवम नगर के पदाधिकारियों सहित पतंजलि योग समिति, विद्या भारती, किसान संघ, राष्ट्रीय सेविका समिति, शिक्षक संघ, आर्ट ओर लिविंग, क्रीड़ा भारती, अभा विद्यार्थी परिषद, हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, गायत्री परिवार, आर्य समाज आदि संस्थाओ के नगर प्रमुख उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन खण्ड सह शारीरिक प्रमुख श्री राहुल गुल्या द्वारा किया गया।