राष्ट्र आजकल / जीतेंद्र सेन / बेरसिया
बैरसिया:: राजधानी भोपाल के बैरसिया में शुक्रवार को जनपद पंचायत बैरसिया के जनपद सभागृह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैरसिया द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में 29 ग्राम पंचायतों में स्वसहायता समूह की महिलाएं पानी सप्लाई का काम महिलाए संभालेगी ग्रामीण नल जल योजना का संचालन आजीविका मिशन द्वारा गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जाएगा गांव में नल कनेक्शन देकर पानी की राशि वसूल करने की जिम्मेदारी सहित रख रखाव का कार्य किया जाएगा इस कार्य को करने पर स्वसहायता समूह की महिलाओं की आय भी बढ़ेगी इधर पानी सप्लाई की मुख्य जिम्मेदारी संभालने वाली महिलाओं को भी मेहनताना दिया जाएगा बैरसिया जनपद पंचायत के 29 पंचायतों का काम महिलाओं को दिया गया है विभाग का मानना है कि स्व सहायता समूह की महिलाएं इस कार्य को बेहतर रूप से कर सकेंगे इसलिए यह जिम्मेदारी स्व सहायता समूह को दी गई है प्रशिक्षण में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ईई एस के मालवीय एई सुहास रोकड़े गौरव विश्वकर्मा आजीविका मिशन सहायक विकासखंड प्रबंधक बृजेश बोयत अलका मुकाती सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।।