राष्ट्र आजकल/राकेश साहू/नजीराबाद बैरसिया
बैरसिया/नगर पालिका का कचरा वाहन रोज नगर की वार्डो में घूमता है। ओर उक्त कचरा वाहन में साउंड भी बजता है। आप सभी कचरा उसी में डाले यह अपील मंगलवार को नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी निरुपमा शाह ने नगर के आम नागरिकों से की है। सीएमओं ने कहा है कि नगर को साफ स्वच्छ रखने के लिए नपा का सफाई अमला ओर जुम्मेदार कर्मचारी हर संभव प्रयासरत है। साथ साथ नगर की वार्डो के नागरिको ओर खासकर महिलाओं को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। वे घरों का कचरा इधर उधर न डालते हुए नगर पालिका के स्वच्छता वाहन में डाले ओर एक जुम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे। ओर यदि नगर में कही गंदगी एव कचरा इकठ्ठा दिखाई दे उसकी तत्काल सूचना नपा को दे। उक्त मामले में नगर पालिका तत्काल कार्यवाही करेगी। क्योकि नगर को साफ स्वच्छ रखने के लिए आप हम सभी मिलकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान की सफलता के लिए घरों व दुकानों का कचरा सड़को व गलियों के अलावा किसी खाली जगहा पर नही फेंक कचरा वाहन में डाले।