राष्ट्र आजकल / राकेश साहू / बैरसिया / स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बैरसिया में छात्र हित को देखते हुए महाविद्यालय द्वारा सात दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन कराया गया जिसका समापन गुरुवार को हुआ ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजू तिलंथे, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ आर एस पाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लेकर योग एवं विभिन्न आसन सीखे। कार्यक्रम। सचिव शुएब खान ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए भोपाल से प्रशिक्षक के डॉ अखिलेश विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को योग कराते हुए उन्हे अपने योग पाठ्यक्रम से संबंधित भी जानकारी दी साथ योग में कैरियर की संभावनाओं को भी बताया प्रशिक्षण शिविर के समापन पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए इस दौरान वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ एस आर अहिरवार ,
, डॉ बबन सयेके, कार्यक्रम समन्वयक अमित वर्मा , भी योग के विषय पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया ,कार्यक्रम का संचालन डॉ अनामिका कटरोलिया, एवम आभार कंचन विश्वकर्मा ने व्यक्त किया।