राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला। कलेक्टर मण्डला के नवाचार आरोग्यम मण्डला जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पंचायत में (आमानाला,बच्छेरागोंदी,सुकतरा) मण्डला (जहरमड,गोंझीं, चिचौली) नैनपुर,(आमाडोंगरी, कटंगामाल, अहमदपुर) बिछिया,(धनवाही, बारोंची) बीजाडांडी,(घुघरी,छिवलाटोला) घुघरी,(मवई,सिंघोरी) मवई (देवगांव, चौगान) मोहगांव,(जेवरा,कापा) नारायणगंज (मेढी़,हाथीतारा) निवास में आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया है।
विकासखंड घुघरी के शिविर का शुभारंभ स्थानीय विधायक माननीय श्री नारायण सिंह पट्टा के कर कमलों द्वारा किया गया एवं विकासखंड मण्डला के शिविर बच्छेरागोंदी में श्री शैलेष मिश्रा जी जिला पंचायत सदस्य के द्वारा शुभारंभ किया गया। इसी प्रकार अन्य पंचायत शिविरों का शुभारंभ जनपद सदस्य, सरपंच एवं सचिव के द्वारा किया गया।
कलेक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा भी शिविर का निरीक्षण किया गया।
आज शिविर में 7295 हितग्राहियों को स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण किया गया जिसमें 844 वृद्धजनों का भी स्क्रीनिंग किया गया है। इसमें बी.पी./शुगर जांच-2942,ओरल कैंसर-346, मलेरिया-713,सिकल सेल-2482, गर्भवती महिलाओं की जांच-203, हाईरिस्क गर्भवती महिलाएं-39 शेष टीकाकृत बच्चे-9, कुपोषण की जांच-591, एवं 86-आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
ग्राम पंचायत सुकतरा शिविर से हाईरिस्क गर्भवती महिला को महिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जांच परामर्श उपरांत तत्काल मेडिकल टीम के साथ उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मण्डला में भर्ती कराया गया। शिविर में 32 बच्चे मेडिकल काॅम्प्लीकेटेड एवं 6 बच्चे जन्मजात विकृति के चिन्हित किए गए हैं।इसी प्रकार 6 लोगों में कुष्ठ के लक्षण पाए गए हैं एवं 17 सिकल सेल के मरीज मिले हैं।