राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2020 खत्म होने जा रहा है। वैसे तो यह साल कोरोना महामारी के कारण याद रखा जाएगा, लेकिन इसके अलावा और क्या क्या चर्चा में रहा, इस पर खबरें आना शुरू हो गई हैं। ताजा खबर याहू सर्च को लेकर है। इस सर्च इंजन पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा तारक मेहता का ओल्ठा चश्मा ने सभी को पछाड़ दिया है। यह शो सर्च के मामले में ‘बिग बॉस’ और सबसे सफल वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से भी आगे निकल गया है। यहां तक कि साल 2020 की कोई फिल्म भी याहू पर सर्च के मामले में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को नहीं पछाड़ पाई।
बिग बॉस: इस रियल्टी शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। सालभर चर्चा होती है कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन कौन
शामिल होगा और विजेता कौन बनेगा।
स्ट्रीट डांसर 3डी: वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही अभिनीत इस फिल्म के निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया था।
फिल्म जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी।
शकुंतला देवी (विद्या बालन की मूवी): कोरोना काल में रिलीज हुई यह फिल्म साल की सबसे अच्छी फिल्म बताई जा रही है।
इसमें विद्या बालन ने एक गणितज्ञ की भूमिका निभाई है।