राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । चेन्नई की एक आईटी कंपनी आइडियाज 2आईटी ने अपने 100 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की है। कर्मचारियों के काम से खुश होकर कंपनी ने यह फैसला लिया। आइडियाज2आईटी के CEO गायत्री विवेकानंदन ने 100 कर्मचारियों को मारुति सुजुकी कार गिफ्ट के रूप में दी है।
आइडियाज 2आईटी के मार्केटिंग हेड सुब्रमण्यम के मुताबिक कार उन कर्मचारियों को दी जा रही है जो कि हमारे साथ 10 साल से ज्यादा समय से जुड़े हुए हैं। इस कंपनी में 500 कर्मचारी काम करते हैं। हमारी कोशिश है कि कर्मचारियों से कमाए गए मुनाफे को कर्मचारियों के बीच बांटा जाए।
वहीं आइडियाज 2आईटी के संस्थापक और अध्यक्ष मुरली विवेकानंदन ने कहा कि कर्मचारियों ने कंपनी को बेहतर बनाने के लिए बहुत काम किए हैं। ये कार उन्हें कंपनी की ओर से नहीं मिल रही है, बल्कि उन्होंने इसे अपनी मेहनत से कमाया है।
विवेकानंदन ने कहा, ”सात-आठ साल पहले हमने वादा किया था कि जब हम टारगेट हासिल कर लेंगे तो अपनी कमाई का हिस्सा कर्मचारियों से भी शेयर करेंगे। इन कर्मचारियों को कार देना कंपनी का पहला कदम है। जल्द ही कंपनी कर्मचारियों के लिए भविष्य में इसी तरह के और भी कदम उठाएगी।”
गिफ्ट मिलने के बाद कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी की ओर से गिफ्ट मिलना हमेशा अच्छा लगता है। कंपनी हर मौके पर सोने के सिक्के, आईफोन जैसे उपहार देकर खुशियां बांटती है। कार हमारे लिए बहुत बड़ी चीज है।’
आइडियाज 2आईटी का हेड ऑफिस चेन्नई में है। कंपनी हाई एंड इंजीनियरिंग प्रोडक्ट बनाने वाली फर्म है। आइडियाज 2आईटी ने अपने कर्मचारियों को उनके साथ और कंपनी की लगातार सफलता में योगदान देने के कारण 100 कर्मचारियों को 100 मारुति सुजुकी कार गिफ्ट की है।
कंपनी के बारे में बताया गया कि यह फेसबुक, ब्लूमबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, मोटोरोला, रोश, मेडट्रॉनिक और कई अन्य कंपनियों को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट देने का काम करती है।
साल 2009 में हुई कंपनी की शुरुआत
आइडियाज 2आईटी ने 2009 में सिलिकॉन वैली में एक चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) कन्सल्टिंग फर्म के तौर पर काम शुरू किया था, जिसमें 6 इंजीनियरों ने अपनी शुरुआत की। अब कंपनी के पास अमेरिका, मैक्सिको और भारत सहित कई जगहों पर टेक्नोलॉजिस्ट हैं।