राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। दो दिनों में संघ के तीन कार्यकर्ताओं के घर केरोसिन की बोलतें फेंकी गईं। रविवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता के घर कुछ लोगों ने केरोसिन से भरी बोलत फेंकी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि घर में केरोसिन से भरी दो बोतलें फेंकी गई थीं, जो दरवाजे के बाहर ही गिर गईं। हालांकि इनमें आग नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मामला सलेम के अम्मापेट का है।
पुलिस ने इस मामले में PFI और SDPI के 6 लोगों को हिरासत में लिया है, इनसे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान सलेम के पुलिस आयुक्त नजमुल होडा और उपायुक्त एम मादासामी थाने में मौजूद रहे। वहीं, मुस्लिम संगठनों के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने 6 लोगों को हिरासत में लेने का विरोध किया। उन्होंने थाने को घेरकर अपना गुस्सा जाहिर किया। सुरक्षा के चलते थाने के आसपास अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।
संघ कार्यकर्ता की सुरक्षा बढ़ाई
पुलिस को संघ कार्यकर्ता के घर नजदीक लगे सीसीटीवी से आरोपियों का एक वीडियो मिला है। वीडियों में कुछ लोग RSS कार्यकर्ता के घर में केरोसिन की बोलतें फेंकते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद संघ कार्यकर्ता के घर के आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही तमिलनाडु पुलिस ने हिंसक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ NSA के तहत मामला दर्ज करने की चेतावनी दी है।
दो दिन में तीसरी घटना
इससे पहले शनिवार शाम को तमिलनाडु के मदुरै के पट्टानाडी इलाके से ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां अज्ञात शख्स ने आरएसएस नेता के घर पर तीन पेट्रोल बम फेंके। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। शनिवार को चेन्नई के पास तांबरम में आरएसएस नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंका गया था।