तुनिषा सुसाइड केस में कोर्ट ने शीजान की कस्टडी 14 दिन बढ़ाई:आरोपी ने कहा- मेरे बाल न काटे जाएं

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में मुंबई की वसई कोर्ट ने आरोपी शीजान की कस्टडी 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। कोर्ट ने शनिवार को जब उसकी कस्टडी बढ़ाने का आदेश दिया तब शीजान ने अपने बाल न काटे जाने की मांग रखी। इधर, पुलिस ने आरोप लगाया है कि शीजान पूछताछ में मदद नहीं कर रहा। वो अपने मेल के पासवर्ड भी छिपा रहा है।

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि शीजान अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड नहीं बता रहा है। गूगल अकाउंट में फोटो, डॉक्यूमेंट,अन्य मेल ID जैसी चीजें है जिसकी उन्हें जांच करनी है। शीजान का कहना है कि उसे पासवर्ड याद नहीं है। शीजान के वकील ने दलील दी कि फोन पुलिस के पास है और पासवर्ड किसी भी एक्सपर्ट के जरिए क्रेक किया जा सकता है। कोर्ट ने इस दलीलों को खारिज कर दिया।

पेशी से पहले के एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शीजान की मां और बहन फलक नाज भी वसई कोर्ट में पहुंचती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने कोई भी जवाब नहीं दिया।

तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए आरोप
तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीजान पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, ‘शीजान तुनिषा का मानसिक और आर्थिक शोषण करता था। शीजान की बहन फलक नाज, तुनिषा को दरगाह ले जाती थी। शीजान तुनिषा से महंगे-महंगे गिफ्ट मंगाता था।’

वनिता ने यह भी कहा था कि जब तुनिषा ने शीजान से उसके सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल किया तो उसने सेट पर ही तुनिषा को थप्पड़ मार दिया था। इधर, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने गुरुवार को तुनिषा की मां से मुलाकात की इसके बाद उन्होंने कहा कि तुनिषा की मां ने उन्हें बताया था कि शीजान ने तुनिषा को तीन महीने से ट्रैप करके रखा था। वो तुनिषा को उर्दू भी सिखाता था।

शीजान की बहन भी करेंगी मीडिया से बातचीत
तुनिषा की मां के गंभीर आरोपों के बीच शीजान की बहन फलक ने भी इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए आरोपों के जवाब देने की बात कही है। उन्होंने ANI से बातचीत में कहा कि वो जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। फलक ने मीडिया से कहा- मैं जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तुनिषा की मां के आरोपों का जवाब दूंगी। फिलहाल हमारी प्राथमिकता हमारा भाई है, जो पुलिस कस्टडी में है।

मौत से पहले शीजान और तुनिषा में हुई थी बहस
बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले शीजान और तुनिषा के बीच तीखी बहस हुई थी। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, वालिव पुलिस के हाथ दोनों की बहस का एक CCTV फुटेज लगा है, जो तुनिषा की मौत से कुछ समय पहले का है। हालांकि, अभी तक इस बहस के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।

- Advertisement -

Latest news

आसमान पर पहुंची सोने की कीमत, ऑल टाइम हाई का बना दिया रेकॉर्ड, चांदी भी हुई महंगी

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I सोने का भाव पहली बार 77,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। इंडिया बुलियन...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

सुप्रीम कोर्ट से सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन को बड़ी राहत, बंधक मामले में हाईकोर्ट में चल रही कार्रवाई रद्द करने का आदेश दिया

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I सुप्रीम कोर्ट ने दो लड़कियों को बंधक बनाने के मामले में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन...

पुलिस ने शराब के धंधे में संलिप्त वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

राष्ट्र आजकल/प्रदीप बच्चन/बलिया यूपी बलिया(यूपी) के मनियर पुलिस ने शराब तस्करी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान...

आसमान पर पहुंची सोने की कीमत, ऑल टाइम हाई का बना दिया रेकॉर्ड, चांदी भी हुई महंगी

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I सोने का भाव पहली बार 77,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। इंडिया बुलियन...

विजयादशमी पर RSS मुख्यालय पर मोहन भागवत ने किया शस्त्र पूजन

राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में संघ मुख्यालय में शनिवार को विजयादशमी के...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here