बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, बच्चे किसी भी क्षेत्र में पिछड़ें नहीं इसलिए वे नियमित रूप से अर्जुनपुरा और बाराभाई की बस्तियों में मोहल्ला क्लास चलाती हैं।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): Teachers Day 2020 ‘दीपक सा जलता है गुरु, फैलाने ज्ञान का प्रकाश, न भूख उसे किसी दौलत की, न कोई लालच न आस’।
जो बच्चे ऑनलाइन क्लास भी अटेंड नहीं कर सकते उन्हें मोहल्ला क्लास के तहत बस्तियों में पढ़ाने निकल जाती हैं। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, बच्चे किसी भी क्षेत्र में पिछड़ें नहीं इसलिए वे नियमित रूप से अर्जुनपुरा और बाराभाई की बस्तियों में मोहल्ला क्लास चलाती हैं। ऐसी ही एक गुरु हमें शिक्षक दिवस के पूर्व शुक्रवार को एक पेड़ के नीचे आठवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाती हुईं मिलीं।
शिक्षिका सुनीता कंधारी बाराभाई बस्ती के 61 नंबर सरकारी स्कूल में पढ़ाती हैं। कोरोना संक्रमण के कारण अभी स्कूल बंद है।
जहां थोड़ी ज्यादा जगह मिल जाए, ये छह से आठ बच्चों को साथ में पढ़ा देती हैं। ऐसे ही इन्होंने बाराभाई के खाली मैदान में एक पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ाना शुरू किया है। आसपास के बच्चे भी समय पर पहुंच जाते हैं उनसे पढ़ने। कोरोना संक्रमण के दौर में पंढरीनाथ और मच्छी बाजार क्षेत्र में सर्वे के साथ-साथ इन्होंने मोहल्ला क्लास भी ली थी। उसके बाद बस्तियों में घर-घर जाकर भी पढ़ाती हैं।





