बैरागढ़ के कुछ स्कूल संचालकों ने शिक्षक सम्मान समारोह की परंपरा को जारी रखने के लिए थोड़ी देर के लिए स्कूल खोले। बोरवन क्लब ने प्रतीक स्वरूप वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया।

संत हिरदाराम नगर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): संस्कार स्कूल में मप्र आवास संघ के अध्यक्ष सुशील वासवानी एवं बसंत चेलानी ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहा कि यह एक ऐसी परंपरा है जिसका निवर्हन करते हुए गर्व महसूस होता है। संस्था ने कुछ समय के लिए स्कूल खोलकर शिक्षकों का सम्मानित किया।
विजयश्री एजूकेशन सोसायटी ने लाइफलाइन स्कूल में शिक्षकों का सम्मान किया। नवयुवक सभा की ओर से महेश दयारामानी ने शिक्षकों का सम्मान किया। यह पहला अवसर था जब शिक्षक दिवस पर भी स्कूल बंद थे। सुधार सभा ने साधु वासवानी स्कूल में सादे समारोह में शिक्षकों का सम्मान किया। वरिष्ठ शिक्षाविद् विष्णु गेहाणी ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों का भविष्य संवारते हैं। इस मौके पर प्राचार्य आनंद वर्मा एवं दीपा आहूजा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना हमारा सामाजिक दायित्व है। कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष चंदूलाल इसरानी, कन्हैया इसरानी एव कुमार बाबानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किशोर आहूजा ने किया।
बोरवन क्लब ने बोरवन पार्क में प्रतीक स्वरूप विष्णु गेहाणी, साबू रीझवानी, बसंत भारानी, किरण वाधवानी एवं दीवान आहूजा का सम्मान किया। रवि सत्तानी ने आभार माना। मिठी गोबिंदराम स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन शिक्षक दिवस मनाया। शिक्षकों से आशीर्वाद लिया।