राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | रवीना टंडन ने अखबारों को टारगेट करते हुए अपने बारे में छपी गॉसिप्स को गलत बताया हाल ही में एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा,”वह अपने को-स्टार्स को अपना दोस्त मानती थीं, जिसे मैगजीन्स के संपादक स्वीकार नहीं कर पाते थे और हमारे नाम जोड़े जाते थे। ये उस समय की बातें हैं जिस समय हम बॉलीवुड स्टार्स पत्रकारों के रहम पर होते थे।”
रवीना ने बताया ,”मुझे आज भी वो दिन याद हैं जब मुझे कई रातों तक नींद नहीं आती थी। मैं सोने के लिए रोती थी , हर महीने डरती थी कि फिर कोई पीले रंग का गॉसिप कॉलम मेरी इज्जत की धज्जियां उड़ा देगा। वो मुझे, मेरी विश्वसनीयता, मेरी प्रतिष्ठा, मेरे माता-पिता के सम्मान को टुकड़ों में काट देगा और मुझे आश्चर्य होता था, यह सब क्या है?” पिछले महीने रवीना ने नेटफ्लिक्स की ‘आरण्यक’ से अपना डिजिटल डेब्यू किया। इसमें वे एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाती नजर आई थी। परमब्रत चट्टोपाध्याय, आशुतोष राणा, जाकिर हुसैन और मेघना मलिक ने अभिनय किया। वह अगली बार बिग स्क्रीन पर केजीएफ 2 में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में दिखाई देंगी।