वही Huawei MateBook X और MateBook 14 लाइटवेट लैपटॉप को भी इसी इवेंट में पेश किया गया। इसके अलावा दो अन्य प्रोडक्ट Huawei Watch Fit और huawei FreeLace pro का ऐलान किया गया।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): Huawei कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप की तरफ से एक ग्लोबल इवेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें ट्रू वायरलेस इयरफोन्स FreeBuds Pro और नई स्मार्टवॉच Huawei Watch GT2 Pro समेत करीब 6 स्मार्ट डिवाइस की लॉन्चिंग हुई है। कंपनी की ओर से FreeBuds Pro को दुनिया का पहला ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन बताया जा रहा है, जो इंटेलिजेंट डायनामिक नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है।
इस नई फ्लैगशिप स्मार्टवॉच में रगेड डिजाइन के साथ टाइटेनियम फ्रेम, स्किन फ्रैंडली सिरेमिक केस बैक जैसे प्रीमियम मैटिरियल्स दिए गए हैं। यूजर्स को 200 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं। इसके अलावा हार्ट रेट, स्लीप और स्ट्रैस मॉनिटरिंग का फीचर भी दिया गया है। Huawei Watch GT2 Pro में दो हफ्ते का बैटरी बैकअप और 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड दिए गए हैं। हुवावे फ्रीबड्स प्रो की कीमत 199 यूरो (करीब 17,300 रुपये) और हुवावे वॉच GT2 प्रो की शुरुआती कीमत 329 यूरो (करीब 28,600 रुपये) है।Huawei Watch GT2 Pro में प्रो-ग्रेड फिटनेस डेटा ट्रैकिंग का फीचर भी दिया गया है।
इनका वजन मात्र 1 किग्रा है, जबकि थिकनेस 13.6mm है। यह पहला लैपटॉप है, जो 3K Infinite फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही लैपटॉप जेस्चर कंट्रोल के साथ आएगा। इसमें 10th जेनेरेशन Intel Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही HUAWEI MateBook X में Wi-Fi 6 का सपोर्ट मिलेगा। Huawei FreeBuds Pro में एंड्राइड iOS और विंडोज के साथ ड्यूल कनेक्शन यूजर्स को आसानी से डिवाइस स्विच करने की सुविधा देता है। इसके अलावा यूजर्स जेस्चर कंट्रोल के जरिए भी इन बड्स को ऑपरेट कर सकते हैं।HUAWEI MateBook X और HUAWEI MateBook 14 लैपटॉप को Huawei ने आइकोनिक डिजाइन, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ लाइवेट और स्मार्ट फीचर्स के साथ पेश किया है।