इसके लिए Jio की तरफ 499 रुपये प्रतिदिन का शुरूआती प्लान भी जारी कर दिया गया है। Jio की मोबाइल सर्विस जिन एयरलाइंस में मिलेगी, उसमें Cathay Pacific, Singapore Airlines, Emirates, Etihad Airways, Euro Wings, Lufthansa, Malindo Air, Biman Bangladesh Airlines और Alitalia शामिल हैं।

नई दिल्ली(राष्ट्र आजकल टेक डेस्क): पीटीआइ. Reliance Jio की तरफ से इंटरनेशनल फ्लाइट में मोबाइल सर्विस देने की सुविधा शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है।
इससे पहले Tata समूह की फर्म Nelco ने लंदन रूट्स की विस्तारा एयरलाइंस में इन-फ्लाइट मोबाइल सर्विस शुरू की थी। इन-फ्लाइट मोबाइल सर्विस के शुरू होने के साथ ही Jio दूसरी भारतीय टेलिकॉम कंपनी बन जाएगी, जो इन-फ्लाइट मोबाइल सर्विस उपलब्ध कराती है।
वही इन सभी प्लान पर आउटगोइंग कॉल के लिए 100 मिनट उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही 100 SMS की सुविधा उपलब्ध रहेगा। Jio की तरफ से विदेश की यात्रा करने वालों के लिए भारत में तीन इंटरनेशनल रोमिंग पैक का ऐलान किया गया है। यह प्लान 499 रुपये, 699 रुपये और 999 रुपये में आते हैं। इन तीनों प्लान पर एक दिन की वैलिडिटी मिलती है।
Jio के 499 रुपये के प्लान पर 250MB मोबाइल डाटा मिलेगा। वहीं 699 रुपये के प्लान पर 500 MB डाटा मिलेगा, जबकि 999 रुपये वाला प्लान 1 GB डाटा के साथ आएगा।
हालांकि Jio के तीनों प्लान पर इनकमिंग कॉल की सुविधा नही होगी, जबकि इनकमिंग SMS फ्री रहेंगे।
इन-फ्लाइट मोबाइल सर्विस पहली बार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को Jio नेटवर्क पर प्लान को एक्टिवेट करना होगा। इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस JioPhone और Jio Wifi डिवाइस पर काम नही करेंगी।