भारत में टिक टॉक बैन के चलते साथ ही अमेरिका में इसे बैन करने की आशंका है, जिसके मद्देनज़र फ़ेसबुक ने इस मौक़े का फायदा उठाते हुए इन्स्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) लॉन्च किया है.
फेसबुक: कंपनी ने एक साथ 50 देशों में टिक टॉक जैसे इन्स्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) लॉन्च किया है.
कंपनी ने कहा है कि रील्स के तहत कोई भी इंस्टाग्राम पर क्रिएटर बन सकता है और नए ग्लोबल ऑडिएंस तक पहुँच सकता है.
हांलाकि पिछले महीने ही इन्स्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) फीचर लांच हो चुका है, लेकिन कंपनी ने अब इसे 50 देशों में एक साथ लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है.
इन्स्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) इंस्टाग्राम मुख्य एप का ही एक फीचर है, इसके लिए कोई अलग से नयी एप नहीं है. इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स 15 सेकंड्स के मल्टी क्लिप बना सकते हैं. इस क्लिप में ऑडियो, इफेक्ट्स और नए क्रिएटिव टूल ऐड किए जा सकते हैं.
फ़ेसबुक ने कहा है कि इंस्टाग्राम रील्स फ़ीड पर शेयर कर सकते हैं. पब्लिक अकाउंट यूज़र्स से ग्लोबल इंस्टाग्राम कम्यूनिटी के साथ शेयर कर सकते हैं.
फ़ेसबुक ने TikTok का राइवल ऐप को ऑफिशियल लॉन्च कर दिया है.
टिक टॉक के फाउंडर फ़ेसबुक पर इस ऐप का फ़ीचर चोरी करने और पूरा ऐप कॉपी करने का आरोप भी लगा चुके हैं.