राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | टेक्नो मोबाइल ने बजट सेगमेंट में एक जबरदस्त फोन पेश किया है और यह फोन है Tecno Pova 3। टेक्नो के इस फोन में बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Tecno Pova 3 में इन बिल्ट वीडियो एडिटर भी दिया गया है। अपनी सेगमेट में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 7000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला यह पहला फोन है। Tecno Pova 3 के 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि कैसा है टेक्नो का यह स्मार्टफोन फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का है और फ्रेम भी पीवीसी का है। बड़ी बैटरी होने के कारण फोन थोड़ा हेवी है। फोन में DTS डुअल स्टीरियो स्पीकर है। इसमें टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ हेडफोन जैक भी मिलता है। सभी तरह के बटन राइट साइड में दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन में दिया गया है। यह फोन स्प्लैश प्रूफ है, इसके लिए इसे IP2x की रेटिंग मिली है यानी पानी के छीटों का असर नहीं होगा। फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर है जो कि ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर गेमिंग को ठीक-ठाक हैंडल करने में सक्षम है। बेहतर गेमिंग के लिए इसमें ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। गेमिंग के लिए फोन में 4डी वाइब्रेशन भी मिलता है। इस फोन में 6 जीबी तक एलपीडीडीआरएक्स4 रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन के साथ 5 जीबी तक का वर्चुअल रैम भी मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ आता है जो कि एक बड़ी बात है।