इससे पहले SPARK Go Plus को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड Tecno ने अपनी आइकोनिक Spark सीरीज के नए स्मार्टफोन SPARK Go 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया है।
राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): ग्राहक इसे Flipkart की वेबसाइट से खरीद पाएंगे। फोन वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एक माह एक्सटेंडेड वारंटी के साथ दो कलर ऑप्शन Ice Jadeite और Aqua Blue में उपलब्ध रहेगा। Tecno Spark Go 2020 स्मार्टफोन 2GB रैम 32 GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन को 6,499 रुपए में पेश किया गया है। Tecno Spark Go 2020 की सेल 7 सितंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Tecno Spark Go 2020 में 6.52 इंच का डॉट नॉच डिस्पले दिया गया है, जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। वही स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.7% है। फोन में 480 nits की स्क्रीन ब्राइटनेस मिलती है। फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1600 HD+ है। Tecno Spark Go 2020 स्मार्टफोन को कंपनी बिग-बी ऑफ एंटरटेनमेंट पंचलाइन के साथ पेश किया है।
सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फोन में फेस अनलॉक, स्मार्ट फिंगरप्रिंट दिया गया है। फोन Helio A20 1.8 Ghz प्रोसेसर पर आधारित होगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूनीक ऑडियो शेयरिंग फीचर दिया गया है, जिससे यूजर दो ब्लूटूथ हेडफो को कनेक्ट कर पाएंगे. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी के दावे के मुताबिक इस बैटरी पैक के साथ फोन को स्टैंडबॉय पोजिशन में 36 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। SPARK Go 2020 में फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 13MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर F1.8 है। इसके अलावा फोन 4X जूम, PDAF, ड्यूल फ्लैश लाइट और AI लेंस के साथ आता है।
फोन 18 ऑटो सीन डिडेक्शन मोड, बोकेह इफेक्ट, AI ब्यूटी मोड, AI पोर्ट्रेट मोड मिलेगा। वही सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। इसका अपर्चर F2.0 होगा.