राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ग्वालियर। चाेरी करने के बाद चोरी के माल का हिस्सा बांट करने में विवाद हुआ फिर एक चाेर ने दूसरे चोर को गोली मार दी । यह घटाना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र की है जहां चोरी करने की नीयत से तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए । उन्होंने गंगाराम का पुरा में चाेरी की और पुरानी छावनी में चोरी की रकम के हिस्से बंटवारा करने लगे। हिस्सा कम मिलने पर एक चोर पियूष परिहार ने विरोध किया तो दूसरे चोर रूपा सिंह ने उसे कट्टे से गोली मार दी। पुलिस को दिए बयान में पियूष ने बताया कि उसके साथी ने जान से मारने की नीयत उस पर गोली चलाई थी जो उसकी पसली में लगी, जब वह अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागा तो दूसरी गोली उसकी जांघ में मार दी । गोली की आवाज सुन कर स्थानीय लोग आ गए और बाकी के चाेर सारा सामान समेट कर मौके से फरार हो गए । हालांकि पुलिस को गुमराह करने के लिए पियूष ने अपने अपहरण की कहानी सुनाई थी , कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना को स्वीकार किया। पुलिस को गुमराह करने के लिए चोर पियूष ने अपने अपहरण होने की कहानी सुना दी। पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया । लेकिन जिस जगह पियूष मिला उस घर के एक दरवाजे के ताले टूटे थे, मौके पर एक पेचकस भी मिला। पुलिस ने डाग स्क्वाड को बुलाया तो श्वान पेचकस को सूंघकर उसी कमरे में पहुंचा जहां पियूष घायल मिला था। इससे पुलिस को कहानी में कुछ पेंच नजर आया तो पुलिस ने पियूष से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ करने पर वह टूटा और पूरी घटना सही सही बता दी।