राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि उज्जैन। उज्जैन के सरवाना ग्राम (उन्हेल) में तीन युवकों ने शराब में जहर मिलाकर पी लिया। दो की मौत हो गई। मरने से पहले मृतकों में शामिल एक शख्स ने वीडियो बनाया, जिसे उसकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर देखा, लेकिन बचा नहीं पाई। पूरे घटनाक्रम से जुड़ा अहम पहलू यह है कि मृतकों में शामिल 21 वर्षीय अरुण चंद्रवंशी पर एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का केस चल रहा था। शुक्रवार को सुनवाई के लिए उसने अपने साले बंटी पिता आसाराम और साडू रामप्रसाद को भी बुला लिया था। शाम को अरुण ने जहर की शीशी खरीदी और तीनों शराब लेकर पांड्याखेड़ी ब्रिज पर पहुंचे। यहां अरुण ने कहा कि मैं मरना चाहता हूं। इस पर साले और साडू ने कहा कि हम भी साथ मरेंगे। यह कहते हुए तीनों ने शराब में जहर मिलाया और पी लिया।





