राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। ईशान किशन और विराट कोहली की मैराथन पार्टनरशिप के दम पर भारत ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे में हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने बांग्लादेश को 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं करने दिया। शुरुआती 2 वनडे में जीत के साथ बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
तीसरे मुकाबले में ईशान किशन का दोहरा शतक, विराट कोहली का सेलिब्रेशन, लिटन दास का कैच ड्रॉप जैसे कई मजेदार मोमेंट्स देखने को मिले।
35वें ओवर की दूसरी बॉल पर ईशान किशन 197 रन पर बैटिंग कर रहे थे। ईशान ने मुस्ताफिजुर की बॉल पर कवर ड्राइव मारा और विराट रन दौड़ते हुए सेलिब्रेट करने लग गए। उन्हें लगा कि गेंद चौके के लिए जाएगी और किशन का दोहरा शतक हो जाएगा। लेकिन, फील्डर ने बॉल को बाउंड्री से पहले ही रोक लिया। ईशान दूसरा रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन विराट ने उन्हें मना कर दिया।
ईशान ने 35वें ओवर में मुस्ताफिजुर की आखिरी बॉल पर एक रन लेकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। सिंगल पूरा करते ही किशन ने ग्राउंड में दौड़कर अपनी डबल सेंचुरी की खुशी मनाई। वहीं, दूसरे एंड पर उनका साथ दे रहे विराट ने डांस कर इस मोमेंट को सेलिब्रेट किया। ईशान ने पहले तो डांस करने के लिए दोनों हाथ ऊपर किए, फिर विराट को गले लगा लिया।
विराट कोहली के बैट से 1214 दिन बाद वनडे सेंचुरी आई। उनका सेंचुरी का इंतजार और भी लंबा हो जाता अगर 7वें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास उनका कैच पकड़ लेते। मेहदी हसन मिराज के ओवर में तीसरी बॉल पर विराट ने फुलर लेंथ बॉल को फ्लिक किया।
बॉल शॉर्ट मिड-विकेट पर खड़े लिटन के हाथों में गई। लेकिन, उन्होंने आसान कैच छोड़ दिया। विराट तब 7 बॉल में एक रन पर खेल रहे थे। कोहली ने आगे 113 रन बनाए। लिटन ने सीरीज के पहले वनडे में डाइव मारकर विराट का कैच पकड़ा था।
दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान ने मैच में नटराजन शॉट भी लगाया। 17वें ओवर की आखिरी बॉल बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने लेग स्टंप पर शॉर्ट पिच डाली। ईशान ने लेंथ को जल्दी पिक करते हुए फ्रंटफुट हवा में उठाया और बैकफुट के सहारे लॉन्ग लेग पर चौका जड़ दिया।
इस नटराजन शॉट को भारत के कपिल देव ने फेमस किया था। उनके अलावा केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूयर्कुमार और विराट भी इस तरह के शॉट्स लगाते नजर आ जाते हैं।
20वें ओवर में मेहदी हसन मिराज की शॉर्ट बॉल को ईशान किशन ने हवा में खेल दिया। बॉल मिड विकेट की ओर गई, जहां शाकिब ने स्क्वेयर लेग से दौड़ लगाते हुए डाइव मार दी। शानदार एफर्ट से बॉल उनके दाएं हाथ में आ गई। शाकिब ने कैच को सेलिब्रेट किया। लेकिन, अंपायर्स ने इसे चेक करने के लिए थर्ड अंपायर को भेज दिया।
रिव्यू में दिखा कि डाइव मारने के दौरान बॉल शाकिब के हाथ से उछलकर जमीन से टकरा गई थी। शाकिब के शानदार एफर्ट के बावजूद ईशान नॉटआउट रहे।