प्रदेश में नौ और कोविड—19 मरीजों की मौत हो गयी है जिससे मरने वालों की संख्या प्रदेश में 886 पर पहुंच गई। राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी ।
हैदराबाद: इस बुलेटिन में पांच सितंबर रात आठ बजे तक का आंकड़ा है। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,574 नये मामले सामने आने के साथ ही रविवार को इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1,40,969 हो गयी है ।
सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में फिलहाल 32,553 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अब 1,07,530 हो गयी है । इस बुलेटिन में पांच सितंबर रात आठ बजे तक का आंकड़ा है।
बुलेटिन के अनुसार पांच सितंबर को प्रदेश में 62,736 नमूनों की जांच की गयी जिसके साथ अब तक राज्य में कुल 17,30,389 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के कारण मृत्यु दर 0.62 प्रतिशत है और राष्ट्रीय औसत 1.71 फीसदी से कम है।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कुल 25,449 लोग या तो अपने घर में अथवा संस्थानों में पृथक-वास में हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि तेलंगाना में मरीजों के ठीक होने की दर 76.2 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय औसत 77.29 फीसदी है।