राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। मैसेजिंग एप Telegram ने एक साथ कई सारे नए फीचर्स लॉन्च किए हैं जो कि काफी मजेदार हैं। नए अपडेट के बाद आप किसी Telegram यूजर्स के स्टेटस को चुपके से देख सकते हैं। इसके अलावा चैनल और प्रोफाइल को भी कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिला है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को अपनी प्रोफाइल पर पहले के मुकाबले अधिक कंट्रोल मिलेगा। आइए जानते हैं
• चैनल: Telegram सर्च इंटरफेस में अब चैनल टैब भी जुड़ गया है। अब आप किसी चैनल को भी सर्च कर सकते हैं और उसे फॉलो कर सकते हैं।
• माय प्रोफाइल: My Profile सेक्शन में अब यूजर्स अपनी प्रोफाइल के क्विक एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी तीन स्टोरीज को प्रोफाइल पर पिन भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप प्रोफाइल में हाईलाइट्स भी एड कर सकते हैं।
• बर्थडे: Telegram के यूजर्स अब अपनी प्रोफाइल सेक्शन में बर्थडे को भी एड कर सकते हैं। इसके बाद बर्थडे पर यदि कोई आपकी प्रोफाइल चेक करेगा तो एनिमिटेड बैलून दिखेंगे।
• ग्रुप पर कंट्रोल: Telegram ग्रुप के एडमिन अब कई सारे मैसेज को एक साथ सेलेक्ट करके उसके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं और परमिशन को एडिट कर सकते हैं।
• स्टोरीज: प्रीमियम यूजर्स के लिए स्टील्थ मोड मिला है जिसे एक्टिव करके वे किसी यूजर्स की स्टोरीज को चुपके से देख सकेंगे