नीमच में एक किसान के खेत पर बने 70 फीट गहरे कुएं में गिरा तेंदुआ
राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
नीमच जिले की जावद तहसील के ग्राम मोरवन में बसेड़ी भाटी रावला बीड़ा क्षेत्र में एक किसान के खेत पर बने 70 फीट गहरे कुएं में एक तेंदुआ गिर गया। उसे आज सुबह पिंजरे के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया। स्वास्थ्य परीक्षण कर गांधीसागर के जंगल में छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 5 बजे जब किसान खेत पर पहुंचा तो उसे कुएं से किसी जानवर के गुर्राने की आवाज सुनाई दी। झांककर देखने पर तेंदुआ अंदर दिखाई दिया।

किसान ने ग्रामीणों व वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने से असफलता मिली। सुबह होते ही वन विभाग का अमला रेस्क्यू में लग गया और सुबह करीब नौ बजे पिंजरे का उपयोग कर तेंदुए को बाहर निकाला गया और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है |





