राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । अमेरिका में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने 22 लाख गाड़ियां वापस बुलाई हैं। यह किसी भी कंपनी की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल है। अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने शुक्रवार (2 फरवरी) को बताया कि गाड़ियों के डेशबोर्ड में वार्निंग लाइट्स के इनकरेक्ट फॉन्ट साइज की वजह से गाड़ियों के क्रैश होने का खतरा है।
टेस्ला ने 2 महीने पहले भी 20.3 लाख गाड़ियों को वापस बुलाया था। तब ऑटोपायलट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में नए सुरक्षा उपाय इंस्टॉल करने के लिए यह रिकॉल किया गया था। यह भी उस समय का सबसे बड़ा रिकॉल था।
टेस्ला का नया साइबर ट्रक भी रिकॉल की सूची में
टेस्ला अपनी ऑटोनॉमस ड्राइविंग ऐड के लिए NHTSA की जांच के दायरे में है। NHTSA ने कहा कि अभी वापस बुलाई गई गाड़ियों में टेस्ला के मॉडल S, मॉडल X, 2017 से 2023 के बीच बना मॉडल 3, मॉडल Y और 2024 साइबर ट्रक शामिल है।
अमेरिकी रेगुलेटर ने कहा कि टेस्ला ने इस समस्या को ठीक करने के लिए एक ‘ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट’ फ्री में जारी करना शुरू कर दिया है। रिकॉल रिपोर्ट के अनुसार, यह अपडेट ब्रैक, पार्क और एंटीलॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) विजुअल वार्निंग इंडिकेटर्स के लेटर फॉन्ट साइज को बढ़ाता है।
दरअसल, छोटे फॉन्ट साइज वाली वार्निंग लाइट्स इंस्ट्रूमेंट पैनल पर क्रिटिकल सेफ्टी इंफॉर्मेशन को पढ़ना मुश्किल बना सकती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।