राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। भोपाल जिले के बैरसिया के सरखंडी जोड़ पर तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर आमने-सामने की होने के कारण ट्रैक्टर सवार दो युवक घायल हुए है, जबकि कार में सवार लोगों को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद घायलों को बैरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया ले जाया गया था, वहां से एक युवक को चोट अधिक होने के कारण भोपाल रेफर किया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एएसआइ हेमंत सिंह ने बताया कि शनिवार शाम सूचना मिली कि सरखंडी जोड़ पर ट्रैक्टर और जीप का हादसा हो गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एक ट्रैक्टर और सामने जीप खड़ी थी। जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त था। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचा दिया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया पहुंची। वहां घायल राहुल बंजारा पिता रोड जी बंजारा (18) ग्राम बिच्छिया, थाना शमशाबाद, जिला विदिशा के बयान दर्ज किए गए। बयान में उसने बताया कि शनिवार शाम वह अपने भाई गोलू बंजारा और मेहरवान सिंह गुर्जर के साथ बैरसिया गया था। वहां उसने मेहरबान गुर्जर का ट्रैक्टर सुधरवाया। इसके बाद तीनों सरखंडी गांव जा रहे थे। सरखंडी जोड़ पहुंचते ही शाम करीब 7 बजे सामने से आ रही तूफान जीप ने ट्रैक्टर को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। एएसआई सिंह ने बताया कि बयान में पता चला कि हादसे के समय ट्रैक्टर गोलू बंजारा चल रहा था, जबकि उसके पास राहुल और मेहरबान सिंह गुर्जर बैठे हुए थे। टक्कर लगने से राहुल और मेहरबान सिंह को गंभीर चोट आई हैं, जबकि गोलू को मामूली चोट है। राहुल को पैर और जांघ में गंभीर चोट है। उसका सोमवार को आपरेशन होना है। मेहरबान को सीने चेहरे और शरीर में गंभीर चोट होने के कारण उसे भोपाल रेफर किया गया है।