राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । इस बार नवीन शैक्षणिक सत्र की पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को मिलने वाली निःशुल्क किताबें मार्च के पहले सप्ताह में पहुंच जाएंगी। लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने से पहले राज्य शिक्षा केंद्र ने विकासखंड स्तर तक डिपो से किताबों को पहुंचाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पहली से आठवीं तक के करीब 65 लाख से अधिक विद्यार्थियों को निश्शुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जाती है। नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के साथ ही इस बार अप्रैल में लोकसभा चुनाव संभावित है। इसी दौरान सत्र की शुरुआत होगी।आचार संहिता के प्रभावशील होने व वाहनों की उपलब्धता नहीं होने के कारण स्कूलों में वितरित होने वाली निश्शुल्क किताबों को इस बार मार्च महीने में पहुंचाया जा रहा है। राज्य शिक्षा केंद्र ने इस संबंध में जारी निर्देश में कहा है कि पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा सत्र 2024-25 के लिए निश्शुल्क पाठ्यपुस्तकें मार्च के पहले सप्ताह में उपलब्ध कराया जाना संभावित है। लोकसभा चुनाव के निर्वाचन की आचार संहिता के पहले किताबों को पहुंचाया जाना है। इसके लिए 20 जनवरी तक तैयारी पूरी कर ली जाए।
राज्य शिक्षा केंद्र ने सरकारी स्कूलों की पाठ्यपुस्तक वितरण व्यवस्था को आनलाइन किया है। आनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम जियो टैग तकनीक आधारित है। पाठ्य पुस्तक निगम के डिपो से ब्लाक के लिए पुस्तक वितरण चालान बनते ही ब्लाक अधिकारी को मोबाइल एप पर परिवहन वाहन के नंबर वाला अलर्ट प्राप्त हो जाता है। पुस्तकें प्राप्त होने के बाद ब्लाक अधिकारी चालान की पावती मोबाइल एप के माध्यम से ही पुस्तक निगम को भेजते है। एप की जानकारी के आधार पर वर्तमान सत्र में लगभग सवा तीन पांच करोड़ से अधिक पाठ्य पुस्तकों का वितरण इस एप के माध्यम से करेंगे।