राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 में आए दिन कोई न कोई विवाद हो रहा है। रोजाना किसी में दोस्ती तो किसी का दिल टूट रहा है। प्रतीक घर के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रह चुके हैं। हाल में ही जय भानुशाली ने प्रतीक को फिर से गाली दी है। जिससे आहत होकर प्रतीक सहजपाल ने खुद को ही कई थप्पड़ लगाए। इस मामले में करण कुंद्रा ने अपने दोस्त जय को समझाने की कोशिश की थी। जय को करण की बात बिलकुल रास नहीं आई। वह करण को प्रतीक का पक्ष लेते देख गुस्सा हो जाते हैं।
बिग बॉस ने आज के एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमों में करण कुंद्रा जय को समझाते दिख रहे हैं कि प्रतीक की कोई गलती नहीं थी। इस पर जय बोलते हैं, ‘मुझे तू गलत मत बोल। मुझे मालूम है मैं सही हूं। कोई मुझे सपॉर्ट करे या ना करे, मुझे उससे कोई मतलब नहीं है।’
यह सुनकर करण कुंद्रा जय भानुशाली कहते हैं, ‘उसको जो बोला था, वो उसने वही किया। तुझे जो बोला गया, वो तुझसे नहीं हो रहा है।’ इस बात को सुनते ही जय भानुशाली चिढ़ जाते हैं और करण कुंद्रा से कहते हैं, ‘ अबे तू चढ़ मत मेरे पर। अगर वो उस पॉइंट लेकर आएगा तो मैं खुद को नहीं रोक पाऊंगा।’