राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। भारत ने उसे 169 का टारगेट दिया है।
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में केवल विराट कोहली ने परफॉर्म किया। उन्होंने 50 रन बनाए। हार्दिक के साथ 61 रनों की साझेदारी की। हार्दिक ने भी शानदार फिफ्टी लगाई।
विराट कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंदों पर 63 रन बनाए। हार्दिक का स्ट्राइक रेट 190 रहा। एक वक्त 150 से कम में सिमटती दिखाई दे रही इंडिया को 168 रन तक पहुंचा दिया। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के मारे।
इंडिया की 3 गलतियां…
1. केएल राहुल जल्दी आउट
दूसरे ही ओवर में केएल राहुल ने क्रिस वोक्स को विकेट दिया। बाहर जाती गेंद को उन्होंने कीपर को थमा दिया। यहीं से दबाव बढ़ गया और पावर प्ले में बल्लेबाजी धीमी रही।
2. रोहित ने जमने के बाद विकेट दिया
ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा 27 रन बनाने के बाद 9वें ओवर में आउट हो गए। तब जरूरत थी कि वे कम से कम 15 ओवर तक बल्लेबाजी करें।
3. सूर्या का गेमप्लान फेल
आदिल रशीद ने बढ़िया गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए। उनके आखिरी ओवर में सूर्या ने आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की और आउट हुए। इस ओवर के बाद अटैक करते तो रनरेट भी बढ़ता और दबाव भी न पड़ता।
तीसरे ओवर लेकर आए सैम करन। दूसरी गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई पर खिलाड़ी तक पहुंची नहीं। कोहली बच गए। इसके बाद चौथे ओवर में उन्होंने कवर्स के ऊपर से सिक्स लगाया। क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे। पांचवें ओवर में सैम करन की चौथी गेंद पर रोहित ने कट शॉट खेला। गेंद ब्रुक्स के हाथों से टकराकर छिटक गई।