यूजर्स को इस वॉच में 14 वर्क-आउट मोड, हार्ट रेट सेंसर और स्लीप मॉनिटर करने वाला मोड मिलेगा। वहीं, कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में सात दिन का बैटरी बैकअप प्रदान करती है।
TicWatch GTX की स्पेसिफिकेशन व अन्य फीचर:
इस स्मार्टवॉच को RLC8762C चिपसेट मिली है। वहीं, यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में 160KB रैम और 16MB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा TicWatch GTX स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 240×240 पिक्सल है। इस वॉच में पावर-सेविंग मोड और tilt-to-wake फीचर दिया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपना हाथ हिलाकर वॉच की स्क्रीन को ऑन करके टाइम चेक कर सकते हैं।
कंपनी ने TicWatch GTX स्मार्टवॉच में 14 स्पोर्ट मोड दिए हैं, जिनमें साइकिलिंग, रनिंग, स्विमिंग, बास्केटबॉल और जिमनास्टिक्स जैसे स्पोर्ट शामिल हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में 200mAh की बैटरी दी गई है।
TicWatch GTX की कीमत:
इस स्मार्टवॉच को केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। TicWatch GTX स्मार्टवॉच की कीमत 6,299 रुपए है। इस स्मार्टवॉच की बिक्री 3 सितंबर 2020 से शुरू होगी।
टेक कंपनी Mobvoi ने अपनी सबसे खास स्मार्टवॉच TicWatch GTX भारत में लॉन्च कर दी है। इस वॉच का डायल गोलाकार है और इसके राइट साइड में दो बटन दिए गए हैं।